
बॉलिवुड की यह हिरोईन आजकल इंटरनेट के जरिये अपने हॉट पोस्ट को लेकर खुब सुर्खियाँ बटोर रही है, जिसके जलवे के दीवाने हो रहे हैं दर्शक।
वैसे तो बॉलिवुड की सभी आभिनेत्रियाँ अपने खाली समय में इंटरनेट के जरिये अपने दर्शकों तक अपनी पहचान जमाने के लिए कुछ ना कुछ पोस्ट करती ही रहती हैं, मगर यह हिरोईन आजकल लॉकडाउन में कुछ ऐसी तस्वीरे और विडियो शेयर कर रही हैं जिसे दर्शक वायरल कर रहे है।
तो आईये हम बताते हैं उसका नाम। यह हीरोईन तो लॉकडाउन होने के पहले भी हॉट तस्वीरें शेयर करती रही है, तो अब क्यों नही। इस कमसीन चुलबुली अभिनेत्री का नाम है, उर्वशी राउतेला। जी हाँ यह वही हीरोईन है जिसने फिल्म ‘सनम रे’ और ‘काबिल’ से सुर्खियाँ बटोरी है। इस मोहतरमा ने अभी तक बॉलिवुड में कुल दस फिल्में कर डाली लेकिन कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है अभी थक, लेकिन सोशल मिडिया पर इनके जलवे देख कर आप चौंक जरुर ही जायेंगें। क्योंकि ये लोगों को चौकाने वाला ही पोस्ट किया करती हैं,
ईनके इन्हीं पोस्टस की वजह से ये इंस्टाग्राम जैसे फेमस सोशल मिडिया पर 24.9 मिलियन फैंस बनाने में कामयाब रही हैं और जल्द ही 25 मिलियन का आँकडा़ भी पार करने वाली है। गर इस अभिनेत्री की खुबसुरती की बात की जाये तो यह खुबसुरती की मिसाल हैं । इनका हर एक लुक हॉट और चार्मिंग होता है, क्योंकि यह हिरोईन अपनी खुबसुरती के लिए ही जानी जाती है,और ईसी खुबसुरती की वजह से ये बॉलिबुड मे बगैर किसी फिल्मी बैक ग्राउंड के अपने पैर जमाने में कामयाब रही है। गोर फरमाईये इनके द्वारा सोशल मिडिया पर अपडेट किये हुए कुछ पोस्टस।
एक बात और है कि इस खुबसुरत अभिनेत्री को स्वीमिंग बहुत ही पसंद है,और ये हमेशा अपने स्वीमिंग वाले पोस्टस को शेयर करती रहती है। देखें ये पोस्टस।
इसे भी पढ़े:-