

क्रिकेट जगत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने लॉकडाउन के इस दौर में कुछ इस तरह से मनाया शादी की 25वीं सालगिरह ।
सचिन तेंदुलकर बहुत ही कुल माईंड के साथ-साथ असधारण व्यक्तितत्व वाले क्रिकेट स्टार हैं । अगर इन्हें क्रिकेट की दुनिया के बेताज बदशाह कहा जाये तो इसमें कुछ भी अचरज नहीं है। इस महान व्यक्ति ने आपने से उम्र में 8 वर्ष बडी़ , खुबसुरत एवं पेशे से डॉक्टर अंजली मेहता को अपने जीवन साथी बनाया है। सचिन तेंदुलकर एवं डॉक्टर अंजली मेहता की शादी 25 मई 1995 को प्रेम सह अरेंज मैरिज के तौर पर हुई है । अंजली मेहता सचिन से शादी के बाद अंजली तेंदुलकर बनी जो कि प्रोफेशनली शिशु चिकित्सक हैं ।
आज 25 मई 2020 को अपनी शादी की 25वीं सालगिरह पर इस लॉकडाउन में पत्नी डॉक्टर अंजली तेंदुलकर के साथ- साथ परिवार के सभी सदस्यों को मैंगो शेक बनाकर पिलाया । मैंगो शेक बनाते हुए उन्होने एक विडियो भी शेयर किया है, जिसे लोग खूब पंसद कर रहे हैं एवं इस विडियो के प्रतिक्रिया में कमेंट्स कर उन्हें ऑनलाईन शादी की 25वीं सालगिरह की शुभकामनायें भी दे रहें हैं। देखिये सचिन तेंदुलकर द्वारा जारी की गयी विडियो।