

चीन के बाद अगर कोई देश COVID-19 से ज्यादा प्रभावित है, तो वो है इटली जहाँ आज तक मिले रिपोर्ट के अनुसार आभी तक कोरोना से कुल प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 47,021 हो गयी है, और इटली में COVID-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,032 हो गयी है. ऐसे हालात में मोदी सरकार ने ये फैसला ले लिया है, कि ईटली में पढ़ने वाले स्टूडेन्टस एवं वहां फसे अन्य भारतीयों को अपने देश भारत में लाया जाये.
आपको बता दें कि आज यानी कि 21 मार्च 2020 को 02:30 P.M पर एयर इंडिया का विमान दिल्ली एयर पोर्ट से ईटली की राजधानी रोम के लिए उड़ान भरेगा और कल 22 मार्च को उन्हें अपने देश भारत में वापस लायेगा.