बेरोजगार प्रेमीका ने लिखा तेजस्वी जी को पत्र – नौकरी की माँग की

HINDIBITS > SOCIAL MEDIA NEWS > बेरोजगार प्रेमीका ने लिखा तेजस्वी जी को पत्र – नौकरी की माँग की

बेरोजगार प्रेमीका ने लिखा तेजस्वी जी को पत्र – नौकरी की माँग की

पटना के एक बेरोजगार प्रेमीका ने युवा उप मुख्यमंत्री तेजस्वी जी को पत्र लिखकर नौकरी की मांग की है ताकि वह अपनी प्रेमी को प्रोपोज कर सके.

अभी वैलेनटाइन सप्ताह चल रहा है और इस दौरान प्रेमी जोड़े प्यार के राहों से गुजरते हुए पुरी जिंदगी भर के लिए एक-दूसरे का हो जाने की चाह रखते हुए शादी करने का फैसला भी लेते हैं.

Advertisements

ऐसे ही बिहार की बेरोजगार प्रेमीका युवती पिंकी ने अपनी बेरोजगारी और प्रेम को लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी जी के नाम से पत्र लिखकर अपने प्रेम के रास्ते में आने वाली बेरोजगारी का जिक्र किया है.

Advertisements
Advertisements

यह पिंकी नामक युवती पटना की रहने वाली है और किसी प्रभात बाॅंधुल्य नामक युवक से पिछले चार सालों से एक तरफा मोहब्बत करती है. अपने एक तरफा प्रेम को लेकर बहुत चिंतित है क्योंकि यह युवती बेरोजगार है, और इस युवती को डर है, कि बगैर किसी नौकरी के वो अपनी प्रेमि को अगर प्रोपोज करती तो वह लड़का उसे मना कर देगा और इसके पिछले चार सालों का एक तरफा मोहब्बत का द इंड हो जायेगा.

Advertisements

युवती द्वारा लिखे गये पत्र मे लिखा गया है

डियर तेजस्वी जी

उप मुख्यमंत्री बिहार

क्या आपको मालूम है कि हम बहुत ही टेंशन में हैं. आप तो लव मैरिज करके सेटल हो गये लेकिन हमार मैरिज पर बेरोजगारी का अड़चन लगल है. ……….अफेयर करने की उम्र में करेंट अफेयर पढ़ रहे हैं. . हमारी सभी सहेलियों का तो शादी के बाद बच्चा भी हो गया है और हम अभी तक ऐसे हीं हैं.. हम नौकरी के चक्कर में लगे हैं और मेरी शादी किसी और से करवाने के चक्कर में लगे हैं. कहीं ऐसा न हो कि किसी और जुगाड़ के साथ फरार हो जायें…

सोशल मिडिया ट्वीटर पर यह पोस्ट तेजी के साथ वायरल हो रहा है.

pinki prabhaat
Advertisements
Advertisements

Your feedback on this post

Top 10 Indian personalities trending on Instagram.
%d bloggers like this: