बेरोजगार प्रेमीका ने लिखा तेजस्वी जी को पत्र – नौकरी की माँग की

बेरोजगार प्रेमीका ने लिखा तेजस्वी जी को पत्र – नौकरी की माँग की
पटना के एक बेरोजगार प्रेमीका ने युवा उप मुख्यमंत्री तेजस्वी जी को पत्र लिखकर नौकरी की मांग की है ताकि वह अपनी प्रेमी को प्रोपोज कर सके.
अभी वैलेनटाइन सप्ताह चल रहा है और इस दौरान प्रेमी जोड़े प्यार के राहों से गुजरते हुए पुरी जिंदगी भर के लिए एक-दूसरे का हो जाने की चाह रखते हुए शादी करने का फैसला भी लेते हैं.
ऐसे ही बिहार की बेरोजगार प्रेमीका युवती पिंकी ने अपनी बेरोजगारी और प्रेम को लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी जी के नाम से पत्र लिखकर अपने प्रेम के रास्ते में आने वाली बेरोजगारी का जिक्र किया है.
यह पिंकी नामक युवती पटना की रहने वाली है और किसी प्रभात बाॅंधुल्य नामक युवक से पिछले चार सालों से एक तरफा मोहब्बत करती है. अपने एक तरफा प्रेम को लेकर बहुत चिंतित है क्योंकि यह युवती बेरोजगार है, और इस युवती को डर है, कि बगैर किसी नौकरी के वो अपनी प्रेमि को अगर प्रोपोज करती तो वह लड़का उसे मना कर देगा और इसके पिछले चार सालों का एक तरफा मोहब्बत का द इंड हो जायेगा.
युवती द्वारा लिखे गये पत्र मे लिखा गया है
डियर तेजस्वी जी
उप मुख्यमंत्री बिहार
क्या आपको मालूम है कि हम बहुत ही टेंशन में हैं. आप तो लव मैरिज करके सेटल हो गये लेकिन हमार मैरिज पर बेरोजगारी का अड़चन लगल है. ……….अफेयर करने की उम्र में करेंट अफेयर पढ़ रहे हैं. . हमारी सभी सहेलियों का तो शादी के बाद बच्चा भी हो गया है और हम अभी तक ऐसे हीं हैं.. हम नौकरी के चक्कर में लगे हैं और मेरी शादी किसी और से करवाने के चक्कर में लगे हैं. कहीं ऐसा न हो कि किसी और जुगाड़ के साथ फरार हो जायें…
सोशल मिडिया ट्वीटर पर यह पोस्ट तेजी के साथ वायरल हो रहा है.