
क्या आप जानते है ? कि जिस तरह आप अपने पसंदीदा कलाकार के मूवी हैं उसी तरह वॉलिवुड के कलाकार भी कार्टून और बेव सीरीज देखना ज्यादा पसंद करते हैं, खासकर कर आभिनेत्रियाँ। जाने बॉलीवुड के कौन-कौन हीरो-हीरोईन हैं कार्टून के दीवाने। तो आईये जानते हैं कि परिणीति चोपड़ा , नेहा शर्मा, शारदा कपूर के साथ-साथ वॉलिवुड के कई नामी कलाकार हैं जो कि कार्टून देखना पसंद करत हैं। इनमें शामिल नाम है, ऋतिक रौशन, टाईगर श्रॉफ, वरुण धवन, कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडिस जिन्होंने Hotstar premium शो The Lion King देखने कि जिक्र सोशल मिडिया पर अपने-अपने तरीके से किया है।
DISNEY+ HOTSTAR : एक चर्चित ऐप.
Hotstar भारत में चलाये जाने वाला एक बहुत ही लोकप्रिय Streaming aap है, जो कि काफी पोपुलर हो चुका है, और यह पूरी तरह से स्टार इंडिया प्राईवेट लिमिटेड का स्वामित्व वाला aap है।
स्टार इंडिया प्राईवेट लिमिटेड ने Hotstar एवं Walt Disney कम्पनी के सहयोग से नया Streaming aap जिसका नाम है, Disney+ को 3 अप्रैल को भारत में सफलता पूर्वक लौंच कर दिया है। Walt Disney कम्पनी एक कार्टून एवं मनोरंजन स्टूडियो कम्पनी है, जो कि अमेरिका में स्थापित है। हाँलाकि Disney+ Streaming aap को अंतराष्ट्रीय स्तर पर नवम्बर 2019 में ही विश्व के अन्य हिस्सों में लौच कर दिया गया थि, एवं भारत में मार्च महीने में हीं लौंच होने वाला था, लेकिन Corona महामारी से के कारण इसका लौंच मार्च में रोका गया।
स्टार इंडिया प्राईवेट लिमिटेड ने Hotstar एवं Walt Disney कम्पनी के सहयोग से नया Streaming aap जिसका नाम है, Disney+ को 3 अप्रैल को भारत में सफलता पूर्वक लौंच कर दिया है। Walt Disney कम्पनी एक कार्टून एवं मनोरंजन स्टूडियो कम्पनी है, जो कि अमेरिका में स्थापित है। हाँलाकि Disney+ Streaming aap को अंतराष्ट्रीय स्तर पर नवम्बर 2019 में ही विश्व के अन्य हिस्सों में लौच कर दिया गया थि, एवं भारत में मार्च महीने में हीं लौंच होने वाला था, लेकिन Corona महामारी से के कारण इसका लौंच मार्च में रोका गया।
Disney+ app को इसकी खुद की पहचान बनाने के लिए Hotstar premier के जरिये इसे प्रोमोट करने के लिए 2 अप्रैल 2020 को शाम 6:00 बजे लायन किंग 2019 का प्रीमियर दिखाया गया एवं रात 8:00 बजे स्टार वार्स स्पिन-ऑफ वेब-सीरीज़ द मंडलोरियन का भी प्रीमियर किया गया ।
जाने Disney+ HOTSTAR का प्लान वैल्यू
Disney+ एवं Hotstar दोनो ही Starplus India Ltd ग्रुप के aap हैं। का ही एक दूसरा रुप है। Hotstar अपने उपभोक्ताओं को दो तरह के प्लान देता है (1) VIP Plan एवं (2) Premium Plan , पहले Hotstar VIP Plan की कीमत 365 रुपये प्रति वर्ष थी एवं Premium plan की कीमत 299 रुपये प्रति माह तथा प्रति वर्ष ₹ 999 । अब Disney+ Hotstar के लौंच होने के बाद से इसकी कीमतों में इजाफा कर दिया गया है ,जिसके लिए आपको VIP Plan के लिए ₹ 399 प्रति माह एवं Premium Plan के लिए ₹ 1499 प्रति वर्ष की दर से स्बक्राईब करना होगा।