
हिंदी सिनेमा जगत में खिलाड़ी के नाम सेे मशहूर हीरो अक्षय कुमार अपनी आने वााली फिल्म सूर्यवंशी को लेकर काफी चर्चा मेंं हैैंं और इस फिल्म की वजह से बौलीवुुुड के दीवाने उनको खिलाड़ी सूूर्यवंशी के नाम सेे जानने लगे हैं . अक्षय कुमार एक मंझे हुए कलाकार हैं और इसे साबित भी कर चुके हैं. अक्षय कुमार एक्शन के खिलाड़ी तो हैं ही साथ ही साथ हास्य अभिनय कर दर्शकोंं का दिल जीतने मेें भी कोई कसर नहींं छोड़ा हैै. उनकी अभिनय के बल पर 100 करोड़ से कम बजट की फिल्मेें 200 करोड़ तक की कमाई का मादा रखती हैैं. तभी तो बौलीवुड के मशहूर कई फिल्म निर्माता अपनी फिल्म में उन्हे हीरो बनाने के लिए बेकरार रहते हैंं.
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में
- सूर्यवंशी
- लक्क्षमी बम्ब
- बच्चन पांडेय्
- अतरंगी रे
- बाप रे बाप
- बेल बटम
- पृथ्वी राज

सूर्यवंशी
- निर्देशक:- रोहित शेट्टी
- निर्माता:- रोहित शेट्टी एवं करण जौहर
- लेखन:- करण जौहर
- प्रोडक्शन हाउस:- धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले रिलायंस एंटरटेन्मेट और केप औफ गुड फिल्मस के सहयोग द्वारा.
- कलाकार:- अक्षय कुमार, अजय देवगण, कैटरीना कैफ, रणवीर सिंह, निहारिका रायजादा, जैकी श्राँफ, गुलशन ग्रोवर, अभिमन्यु सिंह, सिकंदर खेर, एवं अन्य.
- फिल्म बजट:- 60 – 70 करोड. रुपये.
- रीलीज :- All over world 4000 + screen.
- भूमिका:- अक्षय कुमार DCP वीर सूर्यवंशी – As a chief of anti terrorism squad.
फिल्म सूर्यवंशी अब 24 मार्च को नहीं होगी रीलीज.
हाँलाकि फिल्म सूर्यवंशी 24 मार्च 2020 को पूरे विश्व में एक साथ 4000 से ज्यादा स्क्रीन पर रीलीज होने वाली थी, लेकिन भारत सहित विश्व के तमाम देश COVID-19 के चपेट में आ चुके हैं, जिसके कारण फिल्म सूर्यवंशी के टीम के सभी सदस्यों ने अपने दर्शकों का ख्याल रखते हुए तथा फिल्म की कमाई का भी आंकलन करते हुए फिल्म सूर्यवंशी का रीलीज डेट 24 मार्च को निरस्त कर दिया है. हाँलाकि फिल्म रीलीज करने की तारीख निर्धारित नहीं की गयी है, लेकिन इस फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी ने कहा है, कि परस्थिती को देखते हुए फिल्म रीलीज की तारीख की घोषड़ा बाद में की जायेगी.
लक्क्षमीबम्ब:-
Kiara advani Akshay Kumar 1st role in Laxmibomb Akshay Kumar as laxmibomb
लक्ष्मीबम्ब एक comedy horror मूवि है एवं यह फिल्म Tollywood मूवी Munni2: Kanchana का रीमेक है. इस फिल्म के लेखक एवं निर्देशक राघव लावरेंस हैं. यह मूवी ईद के वसर पर 22-05-2020 को रीलिज की जायेगु. फिल्म लक्ष्मीबम्ब में मुख्य किरदार के रुप में अक्षय कुमार एवं कियारा अडवानी है. अक्षय कुमार इस फिल्म में आपको डबल रोल में दिखाई देंगे जिसमे एक किरदार महिला यानी लक्ष्मी के रुप में है. अब देखना यह है, कि इस फिल्म के जरीये अक्षय कुमार अपने कितने दर्शकों को लुभा पाते है एवं यह फिल्म रीलिज होने के बाद बाक्स आँफिस फर कितनी कमाई बटोरती है.
- फिल्म:- लक्ष्मी बम्ब
- लेखक एवं निर्देशक:- राघव लावरेंस
- प्रोडक्शन हाउस :- Cape of Good Films, Tushar Entertainment, Sabbinna Entertainment, Fox Stat Studio.
- फिल्म बजट:- ₹80 करोड़.
- कलाकार:- अक्षय कुमार, कियारा अडवानी एवं अन्य.
बच्चन पांडेय
फिल्म बच्चन पांडेय 2014 में बनी Tollywood की फिल्म वीरम का रीमेक है. अक्षय कुमार इस मूवि में मुख्य किरदार के रूप में हैं एवं क्रिति सेनन उनकी मंगेतर की भूमिका में दिखाई देगी. फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार होगी , जिसमें कि अक्षय कुमार यानी की बच्चन पांडेय् एक ग्रामीण के रोल में होंगे ,जो कि अपनी मंगेतर के परिवार वालों की सुरक्षा के लिए ,मंगेतर के पिता के दुश्मनों से लड़ते हुए दिखाई देंगे. बच्चन पांडेय एक एक्शन मूवी है. इस फिल्म के लेखक एवं निर्देशक हैं फरहाद सामजी.
Akshay Kumar as Bachchan Pandey Kriti Sanon in Bachchan Pandey
- फिल्म:- बच्चनपांडेय
- लेखन एवं निर्देशन:- फरहाद सामजी
- प्रोडक्सन हाउस:- Madad wala Grandson Entertainment
- निर्माता:- साजिद नदियाडवाला
- फिल्म बजट:- ₹60 – 70 करोड़
अतरंगी रे
AtrangiRe फिल्म की शुटिंग अभी जारी है, यह एक लव स्टोरी एवं मनोरंजक फिल्म है, जोकि Colour Yellow Production एवं.Cape of Good Films के बैनर तले बनायी जा रही है. इस फिल्म का म्यूजिक contract T-Series को दिया गया है एवं म्यूजिक दिया है जाने-माने संगीतकार A.R.Rahman. फिल्म में मुख्य किरदार के रुप में अक्षय कुमार, धनुष क्रजा एवं सारा अली खान है. माना जा रहा है, कि यह फिल्म सारा अली के आगामी कैरियर के लिए नींव का पत्थर साबित होगा. चूँकि ये एक रोमांटिक लव स्टोरी मूवी है अतः इसको Valentine day पर 14 फरवरी 2021 को रीलीज किया जायेगा. AtrangiRe की फिल्म स्टोरी हिमांशु शर्मा के द्वारा लिखी गयी है जबकि इसके निर्देशक हैं आनंद एल राय.
BaapReBaap:-
बापरेबाप एक मशालेदार ड्रामे वाली मनोरंजक फिल्म है, जीसमे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होगा. इस फिल्म में अक्षय कुमार एक साथ तीन-तीन किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे. फिल्म बाप रे बाप इसी साल 2020 में ही दीपावली पर रीलीज होने वाली है.
बेलबटम:-
Bell Bottom के बारे में अफवाह फैली है कि यह फिल्म साऊथ की एक मूवी की रीमेक है, लेकिन आपको बता दे ऐसा कुछ भी नहीं है. खुद अक्षय कुमार ने ट्वीट करके यह बताया है, कि फिल्म Bell Bottom की कहानी सन् 80 के दशक के एक सच्ची घटना से प्रेरित है. इस मूवी में आपको एक्शन के साथ-साथ रोमांस भी देखने को मिलेगा. फिल्म रीलीज के डेट को लेकर अभी तक असमंजस बना हुआ है. लेकिन आशा की जा रही है कि यह मूवी 2 अप्रैल 2021 को रीलीज की जायेगी.
- फिल्म:- Bell Bottom
- निर्देशक:- रंजीत तीवारी
- स्टोरी लेखन:- असीम अरोरा एवं परवेज शेखन्द
- प्रोड्यूसर:- वाशू भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनीशा अडवानी, मधु भोजवानी एवं निखील अडवानी.
- कलाकार:- अक्षय कुमार , वानी कपूर एवं अन्य.