
श्रीनगर: आज मंगलवार दिनाँक 07 मार्च 2020 को साऊथ काश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में हुए आंतकी हमले में CRPF ने एक जवान खो दिया।

साउथ कश्मीर के बिजबेहरा जो अनंतनाग जिले में आता है, आज फिर आतंकियों ने दोपहर में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 90 बटालियन के अंतर्गत स्पलीन्टर कम्पनी के जवान जो कि ड्यूटि में तैनात थे, धोखे से उनके उपर आतंकियों ने ग्रेनेड हमला कर फायरिंग शुरू कर दिया जिसमें एक जवान हवलदार शिवलाल नेतम को गोली लगने जवान शहीद हो गया।
आतंकी हमले में जवान शहीद शिवलाल नेतम को उनकी छाती में गोली लगी, तुरंत जवान को ईलाज के लिए बिजबेहरा के SDH हस्पताल में ईलाज के लिए ले जाया गया, वहाँ पर उनकी नाजूक स्थिति को देखते हुए उन्हें अनंतनाग जिले के GMC अस्पताल में रेफर किया गया ,वहाँ के मेडिकल सुप्रींटेन्डेन्ट ने तुरंत मृत घोषित कर दिया, जिससे साथ के सभी CRPF के कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गयी और इस तरह आतंकी हमले में भारत ने एक और बेटा खो दिया।
जवान ग्रुप रायपुर से हाल ही में 23 मार्च 2020 को पोस्टिंग आया था जो कि छत्तीसगढ़ का रहने वाला था। उनका पुरा डिटेल्स इस प्रकार है।
- हवलदार/जीडी : शिवलाल नेतम
- पत्नी: हेमलता नेतम
- ग्राम: पटोडा
- पोस्ट: पारस गाँव
- थाना + तहसील : पारस गाँव
- जिला: कोडागाँव
- राज्य: छत्तीसगढ़
- पिन: 494228