
पवन सिंह भोजपुरी फिल्म जगत में एक जाना-पहचाना नाम हैं। आज के समय में शायद ही कोई हो जो इस नाम से परिचित न हो। वह एक भोजपुरी फिल्म में काम करते हैं, लेकिन बॉलीवुड भी उनकी आवाज से परिचित है, क्योंकि वह एक महान भोजपुरी फिल्म अभिनेता होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छे गायक भी हैं।
इसी बीच पवन सिंह का एक धाँसू हिन्दी एलबम गाना आया है, जो कि 01 अप्रैल शाम 06:00 P.M पर यशी फिल्मस पर रिलीज होगा. गाने के बोल हैं “नम्बर ब्लौक चल रहा है”. इस गाने में Tik Tok का भी जिक्र किया गया है, जिससे ये गाना Tik Tok लवरस के बीच काफी फेमस होने वाला है क्योंकि यह एलबम सौंग हिंदी में है जिसे हिंदी एवं भोजपुरी दोनो भाषा के लोगों को पसंद आयेगा एवं काफी मशहुर होने वाला है. . यह सौंग काफी रोमांटिक है एवं इसकी शुटिंग Dubai में की गई है, जिसमें आपको बेहतरीन बैक ग्राउंड सीन देखने को मिलेगा.इस गाने का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है.
- एलबम सौंग :- नंबर ब्लॉक चल रहा है.
- गायक:- पवन सिंह एवं प्रियांका सिंह.
- ऑडियो कॉन्ट्रैक :- यशी फिल्मस.
- म्यूजिक डाइरेक्टर:- आजाद सिंह एवं साजन मिश्रा।